तलाब में तैरती मिली युवक की लाश
जौनपुर। उत्तरप्रदेशबदलापुर थाना क्षेत्र के मछली गांव स्थित एक पार्क के पीछे तालाब में युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में तैरती लाश दिखाई देने से ग्रामीणों में सनसनी फेल गयी ।मृतक की पहचान चंदापुर निवासी अमन सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक के परिजनों के अनुसार अमन पिता की तबीयत खराब होने के कारण तालाब की रखवाली कर रहा था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुट गई है। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी धर्मेंद्र दत्त ने बताया कि वह घर से निकले थे।
पूरे तालाब पर सफेद पंनी लगाई गई है क्योंकि तालाब के मालिक कुमुंद पाठक द्वारा मछली पालन किया जाता है 30 से 40 मछली भी मरी है। तालाब के पूर्वी तरफ फिसलन का एक निशान दिखाई दे रहा है जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं फिसल कर तालाब में चले गये हो भारी भरकम बदन है लोग बताते हैं कि नशा भी करते थे इसलिए पानी पी लिया हो आज लाश पानी के ऊपर दिखाई दी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें