निर्माणाधीन पुलिया बनी मौत का जाल, युवक की दर्दनाक मौत
बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के लकड़मंडी मार्ग पर रायपुर के पास निर्माणाधीन पुलिया पर बना गड्ढा एक युवक की मौत का कारण बन गया।
जानकारी के अनुसार देर रात युवक भंडारे में शामिल होने जा रहा था। पुलिया पर बने गड्ढे में अचानक बाइक फिसलने से वह उछलकर नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में उसे श्रीराम चिकित्सालय, अयोध्या भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे घर में मातम छा गया। ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पुलिया पर सुरक्षा व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई है।
प्रशासन की लापरवाही से एक और युवा जिंदगी हार गया — सवाल यह है कि कब जागेगी जिम्मेदारी?

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें