लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास भीषण विस्फोट, आठ की मौत — दिल्ली हाई अलर्ट पर
दिल्ली में आज शाम लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में ज़ोरदार धमाका हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत और कई घायल हुए। धमाके से आसपास की गाड़ियाँ आग की चपेट में आ गईं। पुलिस, फॉरेंसिक और एनएसजी टीमें मौके पर हैं। प्रारंभिक जांच में IED विस्फोट की आशंका जताई गई है। दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जबकि सुरक्षा एजेंसियाँ CCTV फुटेज खंगाल रही हैं। प्रधानमंत्री ने दोषियों को सख्त सज़ा देने और गृह मंत्रालय ने NIA से जांच कराने के आदेश दिए हैं। यह घटना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें