अजमेर ,जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, 4 की मौत, 20 से अधिक घायल
बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया चौराहे पर शनिवार देर रात ट्रक और सवारी बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 12 बजे सिद्धार्थनगर से अजमेर जा रही जायरीनों से भरी बस हर्रैया चौराहे के पास पहुंची थी। इसी दौरान बड़ेसर की ओर से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें