श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर 27 ने किया रक्तदान
बस्ती। गुरु गोविंद सिंह नगर स्थित कंपनी बाग में सोमवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। सेवा ही धर्म की पावन भावना के साथ कुल 27 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। शिविर का संयोजन हरी सिंह बब्लू ने किया।बादशाही अखाड़ा के सरदार कुलवेंद्र सिंह ने कहा—“सिख समाज का जीवन मूल मंत्र सेवा और समर्पण है। रक्तदान संकटग्रस्त जीवन को बचाने का सर्वोच्च उपक्रम है।”भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्रनाथ तिवारी ने कहा—“रक्तदान महादान है। यह न केवल स्वस्थ समाज निर्माण का संकल्प है, बल्कि मानवता की रक्षा का सर्वश्रेष्ठ कार्य भी है।
”ज्ञानी हर्षदीप सिंह ने गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सिखों के नवें गुरु थे। धर्म, मानवता, आदर्शों व सिद्धांतों की रक्षा हेतु उन्होंने 1675 में अपना शीश बलिदान किया। मुगल शासक औरंगजेब के धर्म परिवर्तन के दबाव के सामने उन्होंने कहा—“सीस कटा सकते हो, पर केश नहीं।”मानव स्वतंत्रता और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा हेतु दिया गया यह अद्वितीय बलिदान विश्व इतिहास में अमर है।
रक्तदान करने वालों में शामिल,विजयदीप, राजेंद्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, करण, हरी सिंह, दमनप्रीत सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, इंद्रपाल सिंह रिंकल, गुरुुप्रीत भाटिया, संचित सचदेवा, विशाल अरोड़ा, सुरजीत सिंह, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, हर्षदीप शुक्ल, अनिल कुमार, रश्मीत सिंह, गुरमीत सिंह, प्रीति पांडेय, मनीष अग्रवाल, सत्यप्रीत मौर्य, शशांक त्रिपाठी, जगन्नाथ, गगन गुप्ता, सिफत सिंह, शशांक राजगढ़िया, दीपेन्द्र सिंह (एडवोकेट), इंद्रपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।बस्ती चैरिटेबल ट्रस्ट के विजय सिंह, मुकेश गौतम, जितेंद्र, मुकेश कुमार आदि ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगत एवं नगरवासी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें