बाराबंकी में जहरीला नाश्ता! मशहूर ‘गुप्ता कचौड़ी भंडार’ की सब्जी में मिली फ्राई छिपकली, इलाके में मचा हड़कंप - कौटिल्य का भारत

Breaking News

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415671117

Post Top Ad

सोमवार, 24 नवंबर 2025

बाराबंकी में जहरीला नाश्ता! मशहूर ‘गुप्ता कचौड़ी भंडार’ की सब्जी में मिली फ्राई छिपकली, इलाके में मचा हड़कंप

 




 बाराबंकी में जहरीला नाश्ता! मशहूर ‘गुप्ता कचौड़ी भंडार’ की सब्जी में मिली फ्राई छिपकली, इलाके में मचा हड़कंप!

बाराबंकी, उत्तरप्रदेश
बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने जिले के मशहूर गुप्ता कचौड़ी भंडार की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। रोज़ सुबह-शाम ग्राहकों से खचाखच भरी रहने वाली यह दुकान उस वक्त लोगों के गुस्से का अखाड़ा बन गई जब एक ग्राहक की प्लेट से फ्राई छिपकली निकली! नाश्ता करने पहुंचे एक युवक ने जैसे ही सब्जी की प्लेट पर नजर डाली, उसकी नजर किसी अजीब सी चीज़ पर अटक गई। ध्यान से देखने पर उसकी रूह कांप उठी—सब्जी में तली हुई छिपकली पड़ी थी! यह देखकर ग्राहक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। चीख-पुकार मचते ही कुछ ही मिनटों में दुकान पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।लोगों ने दुकानदार को घेरकर जमकर फटकार लगाई।
“यही है आपकी मशहूर कचौड़ी का स्वाद?”“यही है स्वच्छता?”ऐसे सवालों की गूंज पूरे इलाके में फैल गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग की दबिश! मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी बुला ली गई। जांच के दौरान रसोई और भंडारण क्षेत्र में साफ-सफाई की भारी लापरवाही खुलकर सामने आई। टीम ने सब्जी के नमूने लिए और दुकान के संचालन पर सख्त टिप्पणी की। दुकानदार की सफाई,दुकानदार ने हादसे को “पहली बार हुई चूक” बताते हुए माफी मांगी और ग्राहकों से एक और मौका देने की गुहार लगाई। लेकिन घटना की भयावहता ने स्थानीय लोगों को डरा दिया है।स घटना के बाद इलाके में नाश्ते की दुकानों की स्वच्छता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad