अयोध्या
श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के आरंभ के स्तंभों में एक डॉ रामविलास वेदांती का आज आसामयिक निधन हो गया है श्री वेदांती भारतीय संस्कृति और सिद्धांतों के प्रति सजग प्रहरी की भूमिका निभाते रहे उन्होंने लोकसभा में सासद के नाते भी अपनी राजनीतिक पारी का स्रोत किया था वर्तमान में अयोध्या में वशिष्ठ भवन में अपना आवास और निवास बन कर रह रहे थे उनका निधन अयोध्या सहित संपूर्ण पूर्वांचल किए अपूरणीय क्षति है.
वे व्यक्ति नहीं संस्था के उनका जाना हिंदुत्व और सनातन के लिए अपूरणीय क्षत है कौटिल्य का भारत उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि गता आत्मा को चिर शांति प्रदान करें 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें