रामबेलास दास वेदांती का आसामयिक निधन - कौटिल्य का भारत

Breaking News

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415671117

Post Top Ad

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

रामबेलास दास वेदांती का आसामयिक निधन

 अयोध्या 


श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के आरंभ के स्तंभों में एक डॉ रामविलास वेदांती का आज आसामयिक  निधन हो गया है श्री वेदांती भारतीय संस्कृति और सिद्धांतों के प्रति सजग प्रहरी की भूमिका निभाते रहे उन्होंने लोकसभा में सासद के नाते भी अपनी राजनीतिक पारी का स्रोत किया था वर्तमान में अयोध्या में वशिष्ठ भवन में अपना आवास और निवास बन कर रह रहे थे उनका निधन अयोध्या सहित संपूर्ण पूर्वांचल किए अपूरणीय क्षति है.

 वे व्यक्ति नहीं संस्था के उनका जाना हिंदुत्व और सनातन  के लिए अपूरणीय क्षत है कौटिल्य का भारत उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि गता आत्मा को चिर शांति प्रदान करें 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad