पति से झगड़े के बाद पत्नी फांसी पर झूली
जौनपुर।उत्तरप्रदेश
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछकुछमुछ गांव में रिववार की रात दम्पत्ति के बीच हुए विवाद ने उस दुखद मोड ले लिया जबविवाद से दुखी पली ने आधी रात में अपने कमरे में फांसी पर झूल कर जीवन लीला समात कर ली। रात में ही पिरजनों को घटना का पता चलने पर मायके तथा पुिलस को सूचना दी गई। उक्त गांव निवासी जयहिंद यादव की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व मंजू यादव निवासी अधीरपुर थाना तरवां आजमगढ से हुई थी। जयहिंद यादव गांब में छोदी सी दुकान चलाता था तथा पति पत्नी के बीच आये दिन विवाद होता रहता था। बीती रात भी दोनों मंेंिकसी बात को लेकर विवाद हुआ जिस पर गस्ुसा होकर पली ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया तथा खाना खाने भी बाहर नहीं आई। रातलगभग 11 बजे मंजू की पुत्री नदनी यादव जब माता को बुलाने गई और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो खिड़की तोड़कर कर देखा तो वह छत में लगे कुडी में रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रही थी। शोर मचाने पर परिजनों नेदरवाजा तोडकर शव को नीचे उतारलिया। नदनी ने ही फोन कर अपन ेनिनहाल में सूचना दी रात में ही मायके से भी पिरेजन पहुंच गए सूवना परपहुंची पुिलस ने शव को कजे में लेकर पोरमाटम हेतु भिजवा दिेया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें