पत्रकारों के हित में बड़ा अभियान
प्रदेश के सभी 403 विधायकों को ज्ञापन देगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन : डॉ. बलराम त्रिपाठी
बस्ती। उत्तरप्रदेश
ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अब संपूर्ण संघर्ष के तीसरे चरण में उतर चुका है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर एसोसिएशन आगामी 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधायकों, तथा 30 दिसंबर को प्रदेश के 80 लोकसभा सांसदों को एक साथ पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपेगा।
यह जानकारी एसोसिएशन के बस्ती मण्डल अध्यक्ष डॉ. बलराम त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि संगठन की यह पहल पत्रकारों को शासन-प्रशासन के स्तर पर वास्तविक सम्मान दिलाने और उनके उत्पीड़न के मामलों में त्वरित हस्तक्षेप को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार वे लोग हैं जो सरकार की नीतियों को गांव-गांव और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनकी समस्याओं और सुरक्षा की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा—“हमारा संगठन तहसील, ब्लॉक, नगर, जिला और मंडल स्तर पर सक्रिय एवं पंजीकृत है। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर हुआ, तो एसोसिएशन क़तई बर्दाश्त नहीं करेगी।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें