पुत्र ने माता-पिता की हत्या कर शव नदी में फेका
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। कलयुगी पुत्र ने अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से दोनों के शव बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिए। इस दिल दहला देने वाले मामले के उजागर होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस कल आरोपी की निशान देही पर दोनों लाशों की तलाश शुरू करेगी।अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, बीते 13 दिसंबर को अहमदपुर गांव निवासी वंदना देवी ने थाना जफराबाद में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उनके पिता शामबहादुर और माता बबीता देवी 8 दिसंबर से लापता हैं। इसके अलावा उनके भाई अम्बेश कुमार भी माता-पिता की तलाश में निकले थे, जो 12 दिसंबर से घर वापस नहीं लौटे। पुलिस ने तीन टीमें गठित कर तलाश शुरू की। 15 दिसंबर को अम्बेश कुमार को बरामद कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 8 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे माता-पिता से विवाद हो गया था। इसी दौरान गुस्से में आकर उसने दोनों के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने दोनों शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी निशानदेही पर शवों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें