बस्ती मंडल में स्वास्थ्य व्यवस्था की हत्या: अवैध पैथोलॉजी केंद्रों का आतंक, प्रशासन की नींद,खतरे में डाले जनता की जान!
प्रदीप कुमार सिंह
बस्ती मंडल तीनो जिलों की गलियों और मोहल्लों में अनियंत्रित और बिना किसी योग्यता वाले पैथोलॉजी केंद्रों का आतंक छाया हुआ है। ये केंद्र न केवल अवैध हैं, बल्कि जहां अनुभवहीन, अनुशासनहीन लोग मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वहीं नियम-कायदे की तो कोई सुनवाई नहीं। खून की जांच के नाम पर चालू ये खतरनाक खेल तेजी से फैल रहा है, जो सूबे के स्वास्थ्य ढांचे को कमजोर कर रहा है।
अनुभवी कर्मी नदारद हैं, लेकिन कलेक्शन एजेंट बनाकर अनभिज्ञ लोगों को काम सौंपा जा रहा है, जो छोटे-बड़े अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में घातक रिपोर्ट्स का जन्म दे रहे हैं। नेपाल बार्डर की जनता भी चपेट में,स्वास्थ्य विभाग के जिला और मंडलीय अधिकारी, जिनकी ज़िम्मेदारी जनता की जान की सुरक्षा है, वे तो मौन साधे बैठे हैं। सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी इस सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट पर पर्दा डालते नजर आ रहे हैं।
अवैध पैथोलॉजी सेंटरों ने नर्सिंग होम्स के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग का गढ़ पूरी तरह से नष्ट/ध्वस्त कर दिया है। ये अवैध केंद्र साधारण अपराधी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग पर संवैधानिक डाका डालने वाले संगठन की तरह काम कर रहे हैं।कब जागेगा प्रशासन?संदेह की सुई अब ऊपर जा चुकी है। छापेमारी और बंदिशें केवल कागजी कार्रवाई बनकर रह गई हैं।निदान की कार्यप्रणाली पर तत्काल कार्रवाई आवश्यक है, नहीं तो बस्ती मंडल स्वास्थ्य क्षेत्र का 'रक्तबीज' बन जाएगा।
संसद और विधानसभा में इस बात को मुद्दा बनाना ही जनता की आखिरी उम्मीद बची है।अगर अब भी अधिकारी जवाबदेही से भागे, तो जनता सड़कों पर उतरकर अपनी जान की रक्षा करेगी।यह महज एक स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि न्याय, कर्तव्य और संवेदनशीलता की हत्या है। अधिकारी जब तक अपनी नींद से नहीं उठेंगे, तब तक बस्ती मंडल की जनता को इस खतरनाक सड़ी हुई व्यवस्था में जहन्नुम का सामना करना पड़ेगा।
रक्तबीज से भी तेज बढ़ने वाले इन केंद्रों पर अब रोकना जीवन रक्षा का सवाल बन चुका है।अब वक्त आ चुका है — या तो प्रशासन कठोर कदम उठाए या जनता से जवाबदेही मांगे। क्योंकि अब कोई बहाना नहीं चलेगा!जिला सहकारी बैंक क़े अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने मुख्य मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर जिम्मेदार अधिकारीयों को नीद से जगाने का आग्रह किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें