सोमवार, 1 दिसंबर 2025

डॉ अजित ने जीता काशी का दिल, शुभकामनाओ की अजस्र वारिश!

 

बस्ती, उत्तरप्रदेश


बस्ती के प्रतिष्ठित रचनाकार डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ को काशी साहित्यिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में ‘काशी काव्यश्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डा. संजय अनंत तथा मुख्य अतिथि संजय सिंह परिहार, अरुणिमा दूबे और संयोजक सुनीता जौहरी ने उन्हें अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक-चिह्न प्रदान किया।

कवि सम्मेलन में उनकी रचनाओं ने दर्शकों से विशेष सराहना प्राप्त की। काशी से लौटकर डा. अजीत ने कहा कि बस्ती की साहित्यिक सुगंध आज प्रदेश के हर जिले में फैल रही है और यह क्षेत्र डा. रामचंद्र शुक्ल, लक्ष्मीनारायण लाल तथा सवेश्वर दयाल सक्सेना जैसी विभूतियों की याद ताज़ा करता है। उन्होंने साहित्य की समृद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत बताई।

सम्मान प्राप्ति पर रघुवंश मणि, हरीश दरवेश, मुकेश मिश्र, विनोद उपाध्याय, सुमन श्रीवास्तव, दीपक सिंह प्रेमी, शाद अहमद शाद, रत्नेन्द्र पाण्डेय, समीर तिवारी सहित अनेक साहित्यकारों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें