शनिवार, 29 नवंबर 2025

मैजिक खांई में पलटी, सैकडो मुर्गे लेकर भागे ग्रामीण

   मैजिक खांई में पलटी, सैकड़ा मुर्गे लेकर भागे ग्रामीण


जौनपुर।  उत्तरप्रदेश
एक मैजिक वाहन टायर फटने के कारण बेकाबू होकर   20 फीट गहरी खाई में पलट गया। वाहन में लदी मुर्गों की जालियां टूटने से सैकड़ों मुर्गे सड़क पर बिखर गए, जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीण लूट ले गए।बतातें है कि चंदवक क्षेत्र में वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर गोमती पुल के पास शनिवार को मैजिक वाहन आजमगढ़ से मुगलसराय की ओर मुर्गे लेकर जा रहा था। वाहन में चालक अखिलेश गौतम तथा मुर्गा व्यवसायी अजीत सोनकर और विजय सोनकर सवार थे।  हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोमती पुल के पास अचानक वाहन का टायर फटते ही वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। पलटने के बाद जालियां टूट गईं और बड़ी संख्या में मुर्गे बाहर निकलकर भागने लगे। 
इतने में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुर्गों को पकड़कर अपने घरों की ओर ले जाना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उनके सैकड़ों मुर्गे लूट लिए। बाद में राहगीरों की मदद से कुछ मुर्गों को दोबारा जालियों में रखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन को खाई से बाहर निकाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें