सोमवार, 3 नवंबर 2025

मुठभेड़ में नौ बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

 

   मुठभेड़ में नौ बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

 





जौनपुर। 
जिले के मुंगराबादशाहपुर पुलिस और स्वाट टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ में नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो के पैर में गोली लगी है। सभी चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय बदमाश हैं। इनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस और चोरी किए गए छह किलो ग्राम चांदी एवं चांदी के आभूषण और 1.04 लाख रुपये बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि 21 अक्तूबर को पकड़ी गोदाम जंघई रोड निवासी अनिल सोनी के ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आतिश कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड़ में नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग से आगे काछीडीह मोड़ से रविवार की रात करीब 1.15 बजे  शाहजहांपुर जनपद के मिलकिया थाना निगोह निवासी लादु और उसी जनपद के ईसापुर थाना निगोह निवासी पूरन को गिरफ्तार किया गया है।
 दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके अलावा आरोपियों के सात और साथियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शाहगंजहांपुर जनपद के रावातपुर थाना सिंधौली निवासी बाबु सिंह,  मिलकिया थाना निगोह निवासी बीजेंद्र उर्फ वीजेंद्र उर्फ मंगल, इसी गांव के सुरेश सिंह, मोती उर्फ किरेकी, बलरामपुर थाना निगोही निवासी धर्मपाल उर्फ फूलसिंह, ईसापुर थाना निगोह निवासी भोला और लखीमपुर खीरी जनपद के रामपुरा थाना पसगवां निवासी अजीत को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें