शनिवार, 1 नवंबर 2025

6 वर्षीय श्रुति की अद्भुत आध्यात्मिक प्रतिभा

 

 

6 वर्षीय श्रुति की अद्भुत आध्यात्मिक प्रतिभा

पुलिस उपनिरीक्षक पिता की पुत्री, शिवतांडव से आदित्य हृदय तक कठिन स्तोत्रों का प्रभावशाली पाठ

बस्ती। तकनीक और मोबाइल के दौर में बच्चों की रुचि जहां मनोरंजन तक सीमित होती जा रही है, वहीं 6 वर्षीय श्रुति मिश्रा अपनी असाधारण स्मरण क्षमता और आध्यात्मिक झुकाव से सभी को चकित कर रही है। श्रुति को शिव तांडव स्तोत्रगणेश अथर्वशीर्षआदित्य हृदय स्तोत्र सहित कई कठिन स्तोत्रों का निर्दोष उच्चारण आता है, जिसे वह बिना रुके निरंतर सुना सकती है।

फोटो में श्रुति अपने पिता के साथ दिखाई दे रही है, जहाँ वह अपने स्तोत्र पाठ का अभ्यास कर रही है और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।  “संस्कारों की देन” — पिता का कथनश्रु ति के पिता सब इंस्पेक्टर श्री जितेन्द्र मिश्रा कहते हैं—

“यह सब संस्कारों की देन है। माता-पिता दोनों की आस्था और आध्यात्मिक वातावरण का ही प्रभाव है कि श्रुति को कम उम्र में इतना भक्ति भाव और एकाग्रता मिली है।”

घर में नियमित पूजा-अर्चनाभजन-कीर्तन और धार्मिक ग्रंथों का श्रवण उसकी दिनचर्या का हिस्सा हैं, जिससे उसमें छोटी उम्र से ही आध्यात्मिकता और चरित्र मजबूती विकसित हो रही है। कार्यक्रमों में भी कर चुकी है प्रतिभा का प्रदर्शन

स्थानीय आयोजनों में श्रुति द्वारा स्तोत्र पाठ सुनकर
श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, श्रुति को असीम शुभकामनायें 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें