शनिवार, 29 नवंबर 2025

पतंजलि का 'देसी गायघी' लैब टेस्ट में फेल, 1.40 लाख जुर्माना, नेहा राठौर का तंज भी

 

लखनऊ, देहरादून


पतंजलि का 'देसी गाय घी' लैब टेस्ट में फेल, 1.40 लाख जुर्माना – उपभोक्ता स्वास्थ्य पर सवाल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 2020 का पुराना मामला गरमाया जब पतंजलि आयुर्वेद के गाय के घी का सैंपल रुद्रपुर व राष्ट्रीय लैब टेस्ट में फेल पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा के अनुसार, कसनी के करण जनरल स्टोर से लिया सैंपल 'खाने लायक नहीं' साबित हुआ। अदालत ने कंपनी समेत तीन कारोबारियों पर 1.40 लाख रुपये जुर्माना ठोका। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने तंज कसते हुए ब्रांड की 'शुद्धता' पर चुटकी ली। क्या यह स्वदेशी ब्रांडिंग का झूठा चेहरा है? पिथौरागढ़ कसनी से सैंपल संग्रह से 2021-24: रुद्रपुर व राष्ट्रीय लैब रिपोर्ट फेल 27 नवंबर 2025: अदालत ने 1.40 लाख जुर्माना लगाया. रामदेव की पतंजलि विज्ञापनों में 'शुद्ध देसी गाय घी' बेचती है, लेकिन लैब रिपोर्ट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताती है। केवल 1.40 लाख का जुर्माना पर्याप्त? ग्रामीण उपभोक्ताओं को न्याय कब? नेहा सिंह राठौर का व्यंग्य सही सवाल उठाता है – आध्यात्मिक ब्रांडिंग गुणवत्ता की गारंटी नहीं। सख्त कार्रवाई आवश्यक.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें