मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

बस्ती में नेशनल प्रेस क्लब का हुआ गठन, सदस्यता अभियान शुरू भ्रष्टाचार, झूठ, शोषण और पक्षपात ने दिया नए प्रेस क्लब को जन्म

 

बस्ती में नेशनल प्रेस क्लब का हुआ गठन, सदस्यता अभियान शुरू
भ्रष्टाचार, झूठ, शोषण और पक्षपात ने दिया नए प्रेस क्लब को जन्म

बस्ती, 07 अक्टूबर।
बस्ती जनपद में पत्रकारिता जगत में एक नई पहल के रूप में नेशनल प्रेस क्लब का गठन किया गया है। प्रेस क्लब चुनाव में हुई कथित धांधली, मतगणना के विवादास्पद आंकड़े और चुनाव अधिकारी की चुप्पी से नाराज पत्रकारों ने अब एक नए मंच का निर्माण कर दिया है। यह संगठन ट्रस्ट एक्ट के तहत विधिवत पंजीकृत हो चुका है और इसका नाम नेशनल प्रेस क्लब, बस्ती मंडल–बस्ती रखा गया है।

सदस्यता अभियान शुरू
नए संगठन के संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि नेशनल प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी पत्रकार — चाहे वह किसी भी संगठन से जुड़ा हो या स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा हो — क्लब का सदस्य बन सकता है। क्लब का उद्देश्य पत्रकारों को एक साझा मंच पर लाना, पारदर्शिता बनाए रखना और पत्रकार हितों की रक्षा करना है।

स्क्रीनिंग कमेटी गठित
सदस्यता और संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव और सतीश श्रीवास्तव शामिल हैं। जल्द ही पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी।

पत्रकार जगत की प्रतिक्रिया
नेशनल प्रेस क्लब के गठन पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने स्वागत करते हुए इसे पत्रकारिता की पारदर्शिता और स्वायत्तता की दिशा में अहम कदम बताया है। वरिष्ठ पत्रकार धनंजय श्रीवास्तव, संतोष सिंह, नवनिधि पाण्डेय, संतोष तिवारी, सुमित जायसवाल, राजकुमार शुक्ल, दिलीप सिंह, तबरेज आलम, मनोज यादव, राघवेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, अब्दुल कलाम, रितिक, और मिर्जा जमीर अहमद सहित अनेक पत्रकारों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

नए संगठन की पृष्ठभूमि
प्रेस क्लब चुनाव में व्याप्त भ्रष्टाचार, झूठ, शोषण और पक्षपात के खिलाफ यह नया संगठन पत्रकारों की असंतोषजनक स्थिति से उपजा है। नए क्लब के गठन को पत्रकारिता की नई दिशा और साहसिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें