जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीहीपुर स्थित श्री कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक फोर्स ट्रैवलर गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के पुर्जे सड़क पर बिखर गए और ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटनाग्रस्त वाहन आरएस टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से पंजीकृत बताया गया है। इसमें आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक की लापरवाही या अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजवाया और मार्ग पर यातायात बहाल कराया। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्री सुरक्षा और रात में भारी वाहनों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए एक प्रभावशाली शीर्षक और बाइलाइन भी जोड़ दूं?

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें