भानपुर-रुधौली तहसील सभागार में प्रशासन-कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक सम्पन्न
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र के मार्गदर्शन में मंगलवार को भानपुर और रुधौली तहसील सभागार में प्रशासन एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित हुई।
भानपुर की बैठक का संचालन अमृत वर्मा ने तथा रुधौली की बैठक का संचालन राकेश शर्मा ने किया।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती, राजस्व कार्यों में विलंब, खाद्यान वितरण और स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों जैसी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। इन शिकायतों को विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता यदि किसी भी विभागीय कार्यालय में पहुंचे तो उसकी बातों को सम्मानपूर्वक सुना जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सीओ रुधौली, बिजली, पुलिस, राजस्व, खाद्यान, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं भाजपा के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख यशकान्त सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें