शनिवार, 27 सितंबर 2025

एसटीएफ ने दो लाख का इनामी बदमाश सुमित चौधरी को दबोचा!!

 एसटीएफ ने दो लाख का इनामी बदमाश सुमित चौधरी को दबोचा!!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।

 2018 में बदायूं जेल से फरार चल रहे दो लाख रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश सुमित चौधरी को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अधिकारी अब्दुल कादिर का कहना है दबोचा गया इनामी बदमाश पीलीभीत व टनकपुर से होते हुए नेपाल भागने की फिराक में था कि उनकी टीम ने धर दबोचा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सुमित चौधरी का नाम वर्ष 2015 में सुर्खियों में तब आया था जब वह मुरादाबाद जिले की भरी कचहरी में पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेन्द्र सिंह उर्फ भूरा को पुलिस अभिरक्षा में गोलियों से भून डाला था। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। खूंखार इनामी सुमित चौधरी को मुरादाबाद से बदायूं जेल भेजा गया था। लेकिन 12 मई 2018 को खूंखार अपराधी चंदन की मदद जेल की दीवार फांदकर भाग निकला था।



इसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए नेपाल सहित कई राज्यों में छिपकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि यूपी के अलग-अलग जिलों में आजाद बनकर घूम रहा कुख्यात इनामी बदमाश सुमित चौधरी एक बार फिर पीलीभीत और टनकपुर रास्ते से होते हुए नेपाल भागने की फिराक में था कि एसटीएफ टीम ने गुरुवार को उसे धर दबोचा। एसटीएफ के आलाधिकारियों ने इसकी गिरफ्तारी के लिए दो लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें