शनिवार, 27 सितंबर 2025

रेडकॉस सोसायटी घोटाला : जनता के नाम पर डाका, कलंक कथा

रेडकॉस सोसायटी घोटाला : जनता के नाम पर डाका

अस्पताल संचालक पर फर्जीवाड़े का आरोप, प्रशासन की चुप्पी सबसे बड़ा अपराध

बस्ती।उत्तरप्रदेश

 रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष और एडिवर्ल्ड अस्पताल के संचालक डॉ. प्रमोद चौधरी पर लगे फर्जीवाड़े ने जिले की जनता को हिला दिया है। आरोप है कि लाखों रुपये का हेरफेर कर समाजसेवा के नाम पर खुलेआम लूट की गई। सवाल यह है कि आखिर वर्षों से चल रही इस गड़बड़ी पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आंखें क्यों मूंद रखीं?


रेडकॉस जैसी संस्था, जिसका काम संकट की घड़ी में आमजन की मदद करना है, अगर भ्रष्टाचार का अड्डा बन जाए तो फिर जनता का सहारा किससे मिलेगा? यह घोटाला किसी व्यक्ति की लालच की कहानी नहीं, बल्कि हमारी बीमार और निकम्मी व्यवस्था की सच्चाई है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी साफ दिखती है। जब तक पूरी सोसायटी का ऑडिट नहीं होता और दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं डाला जाता, यह कार्रवाई महज ढकोसला मानी जाएगी। जनता के पैसे और आस्था से खिलवाड़ करने वालों को सिर्फ नोटिस देकर नहीं, जेल में डालकर ही सबक सिखाना होगा।

यह मामला चेतावनी है कि यदि जवाबदेही तय नहीं हुई तो जनता की सेवा के नाम पर चल रही संस्थाएं लूट का बाजार बनी रहेंगी। सवाल सिर्फ डॉ. प्रमोद चौधरी का नहीं, सवाल पूरे सिस्टम की सड़ांध का है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें