गरीब परिवार की बेटी विजयलक्ष्मी बनीं एक दिन की मुख्य राजस्व अधिकारी
बस्ती, 27 सितम्बर।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बस्ती सदर की कक्षा 7 की छात्रा विजयलक्ष्मी ने शनिवार को अपने जीवन का अनोखा अनुभव हासिल किया। मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) कीर्ति प्रकाश भारती ने उन्हें एक दिन के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी। यह पहल बालिकाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक तंत्र की समझ विकसित कराने के उद्देश्य से की गई।
दिनभर के इस विशेष कार्यभार के दौरान विजयलक्ष्मी को सीआरओ कार्यालय के समस्त कर्मियों से परिचित कराया गया और विभिन्न पटलों के कामकाज का अवलोकन कराया गया। फाइलों की जांच से लेकर जनसुनवाई प्रक्रिया की जानकारी तक, उन्हें हर गतिविधि में शामिल किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी ने छात्रा को पद की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का विस्तार से परिचय कराया।
विजयलक्ष्मी ने बताया कि उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। गरीब परिवार से आने के बावजूद उन्होंने कठिन परिस्थितियों को अपनी कमजोरी नहीं, बल्कि प्रेरणा बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने पढ़ाई के महत्व को समझते हुए उनका दाखिला कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराया, जहां उन्हें निःशुल्क आवास, भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने छात्रा को प्रेरित करते हुए कहा कि लगन और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने विजयलक्ष्मी को लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और निरंतर मेहनत करने की सीख दी।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं रंजना सिंह, सोगरा बेगम और प्रज्ञा गुप्ता भी मौजूद रहीं। उन्होंने इसे छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन देने वाला कदम बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें