बस्ती 27 नवम्बर 2025
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने एक पत्र के माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को निर्देश देते हुए कहा है कि दिनॉक 01.11.2025 के आधार पर उ.प्र. विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को नये सिरे (De-novo) से तैयार किए जाने संबंधी शेष कार्यक्रम का पुनर्निधारण किया गया है। दिनॉक 02 दिसम्बर 2025 को ड्राफ्ट वोटरलिस्ट का प्रकाशन किया जाना है। प्रत्येक दशा में दिनॉक 27 नवम्बर 2025 तक SAERO लॉगिन पर उपलब्ध समस्त आवेदनों का निस्तारण किया जाना आवश्यक है।
दिनॉक 30 सितम्बर 2025 से 15 अक्टूॅबर 2025 तक की आनलाईन एप्लीकेशन जिनमें फोटोग्राफस तथा डाकूमेन्ट नही अपलोड किए गये है वो समस्त एप्लीकेशन संबंधित SAERO के लागिन पर पुनः वापिस कर दिये गये है, जिसमें दिनॉक 27 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक दशा में डाकूमेन्ट व फोटो अपलोड कर दिये जाय। समस्त आफ लाइन आवेदनों की फीडिंग तथा लागिन पर उपलब्ध आफलाइन एवं आनलाईन आवेदनों का प्रत्येक दशा में 27 नवम्बर 2025 को रात्रि 12 बजे तक पूर्ण कर लिए जाय। दिनॉक 27 नवम्बर 2025 को रात्रि 12 बजे के पश्चात पोर्टल बन्द कर दिया जायेंगा। तत्पश्चात किसी भी आवेदन पर कोई कार्य नही किया जा सकेंगा।दिनॉक 28 नवम्बर 2025 को De-duplication माड्यूल के माध्यम से डुप्लिकेट वोटर के संबंध में आनलाइन कार्यवाही सम्पादित की जायेंगी। दिनॉक 29 तथा 30 नवम्बर 2025 में मतदाताओं तथा उनकी बूथवाइज, पार्टवाइज का कार्य माड्यूल पर किया जायेंगा। उक्त मार्किंग के आधार पर ड्राफ्ट मतदाता सूची की रिचेकिंग तथा प्रिंटआउट निकालने का कार्य दिनॉक 01 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जायेंगा, जिससे दिनॉक 02 दिसम्बर 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकशन किया जा सकें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचक नामावलियों को तैयार किए जाने के संबंध में उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण कराने के साथ ही निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दिनॉक 02.12.2025 को पूर्वान्ह 10 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें