शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

जनपद में राजनैतिक दलों से उपजिला निर्वाचन अधिकारी का सार्थक विमर्श!


बस्ती 28 नवम्बर 2025, उत्तर प्रदेश


अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि वितरित किये गये गणना प्रपत्रो की संख्या के सापेक्ष मतदाताओं से वापस प्राप्त / डिजिटाइज्ड किये गये गणना प्रपत्रों की संख्या बहुत कम है। उक्त के अतिरिक्त बूथ लेविल अधिकारियो द्वारा बीएलओ एप पर अनकलेक्टेवल कटेगरी में मार्क किये गये डाटा (ASD Electors), जो ईसीआई नेट पर प्रदर्शित हो रहा है से सम्बन्धित जानकारी साझा किया तथा ऐसे मतदाता जो मृत, शिफ्टेड, अनुपस्थित है से सम्बन्धित जानकारी बूथ लेवल एजेण्ट के माध्यम से भी प्राप्त कराये जाने की अपेक्षा की गयी।

         उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से नियुक्त समस्त बी०एल०ओ० के साथ अपनी पार्टी के बी०एल०ए० को लगाकर गणना प्रपत्रों को मतदाताओं से प्राप्त करने में सहयोग प्रदान हेतु अनुरोध किया गया। बाबू राम सिंह, पी०सी०सी०, इंडियन नेशनल कांग्रेस को अवगत कराया गया कि आपकी पार्टी द्वारा केवल 86 मतदेय स्थलों में बी०एल०ए० नियुक्त किया गया है। अवशेष समस्त मतदेय स्थलों पर बी०एल०ए० नियुक्त कर उसकी सूची उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया।

          उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि वर्ष 2025 की मतदाता सूची में पंजीकृत समस्त मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण किया गया है, जो मतदाता अपना गणना प्रपत्र भरकर अपने बी०एल०ओ० को वापस नहीं करेगा, उस मतदाता नाम आलेख्य निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं होगा। यह भी अवगत कराया गया कि गणना प्रपत्र में मतदाता को अपना विवरण भरने के बाद यदि पिछले एसआईआर की मतदाता सूची (वर्ष 2003) में नाम है तो उसका विवरण भरा जायेगा। यदि पिछले एसआईआर की मतदाता सूची (वर्ष 2003) में नाम नहीं है तो पिछले कॉलम में दिए गए सम्बन्धी का विवरण, पिछले एसआईआर के अनुसार भरा जायेगा। किसी भी मतदाता को गणना प्रपत्र के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न नहीं किया जायेगा।

उक्त के अतिरिक्त वर्ष 2025 की मतदाता सूची में पंजीकृत जिन मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र में अपना अथवा अपने सम्बन्धी का पिछले एस०आर०आर० की मतदाता सूची (वर्ष 2003) का विवरण नहीं भरा जायेगा, उन्हें सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दिनांक 09.12.2025 से 31.01.2025 के मध्य नोटिस जारी कर उनसे आयोग द्वारा निर्धारित 13 विकल्पों में से कोई दस्तावेज प्राप्त कर नोटिस का निस्तारण किया जायेगा।

       अन्त में समस्त अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को पुनः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गई। बैठक में ओम प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, सुभाष चन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी/ प्रतिनिधिगण बाबू राम सिंह, पी०सी०सी०, इंडियन नेशनल कांग्रेस, अजय पाल, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख भारतीय जनता पार्टी, अभिषेक आर्या, जिला महासचिव, अपना दल (एस०), जावेद पिण्डारी, जिला उपाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, के०के० तिवारी, सचिव मण्डल सदस्य, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, अनिल कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी, अब्दुल कय्यूम, जिला सचिव, आम आदमी पार्टी सहित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें