बुधवार, 26 नवंबर 2025

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बस्ती की सामान्य निकाय बैठक संपन्न, सहकारिता को बताया आर्थिक प्राणवायु

बस्ती, उत्तर प्रदेश

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बस्ती की सामान्य निकाय बैठक संपन्न, सहकारिता को बताया आर्थिक प्राणवायु


 अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बस्ती की सामान्य निकाय की बैठक आज उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश्वर  प्रसाद सिंह उर्फ ओम जी ने की। बैठक में बड़ी संख्या में बैंक के सदस्य, पदाधिकारी और आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उप निबंधक कोऑपरेटिव श्री आशीष श्रीवास्तव ने अर्बन बैंक की कार्यशैली, आर्थिक प्रगति और नगरीय जीवन को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका की सराहना की।

 उन्होंने कहा कि बस्ती अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने अपने पारदर्शी कार्यप्रणाली और सदस्य हितोन्मुख नीतियों के बल पर सहकारिता की सशक्त मिसाल पेश की है।बैठक में बैंक के सचिव द्वारा वित्तीय प्रतिवेदन और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक वर्तमान में लाखों रुपये के मुनाफे में कार्यरत है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सहकारी बैंक बस्ती के अध्यक्ष श्री राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि सहकारिता भारत की अर्थव्यवस्था की प्राणवायु है। नगरीय विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की भावना के अनुरूप बैंक समाज के हर वर्ग तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने में सेतु का कार्य कर रहा है।उन्होंने बताया कि अर्बन बैंक ने नगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर छोटे व्यापारियों, उद्यमियों और नागरिकों को आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर किया है।बैठक के अंत में अध्यक्ष श्री ओम जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक अपने ग्राहकों और आम नागरिकों के हित में निरंतर विस्तार और नवाचार की दिशा में कार्य करता रहेगा। 

इस अवसर पर संचालक विजय प्रताप सिंह,गोरी शंकर, आशिक अली, आनंद गोयल, जीतेन्द्र सिंह, अभिषेक, राघवेंद्र, रामप्रवेश सिंह विकास श्रीवास्तव आदि की सहभागिता रही.

कार्यक्रम के सफल संचालन अशोक पाण्डेय, सचिव ने किया.मे बैंक के कर्मचारियों और प्रबंध समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें