मंगलवार, 11 नवंबर 2025

।जिलाधिकारी के निर्देशों से उद्यमियों में बढ़ी आशा, शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को मिलेगी गति.



बस्ती / 11 नवम्बर 2025
जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तत्काल और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि—
“उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने बैंक अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र उद्यमियों की ऋण पत्रावलियों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाए तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए।शहर की समस्याएँ सामने, निर्देश जारीव्यापार बन्धु सदस्यों ने शहर में व्यापार एवं आवागमन बाधित करने वाली अनेक समस्याएँ रखीं—

  • अस्पताल चौराहे पर जाम की समस्या
  • बड़ेवन सर्विस रोड पर नाली निर्माण
  • महराजगंज सर्विस रोड पर नाले की समस्या
  • छुट्टा पशुओं से यातायात जाम
  • हडिया चौराहे पर सर्विस लेन की जर्जर सड़क

डीएम ने सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।बैठक में प्रमुख अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थितबैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया।इस अवसर पर उपस्थित रहे—सीडीओ सार्थक अग्रवालसीएमओ डा. राजीव निगमउपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रतापईओ नगरपालिका अंगद गुप्ताजिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्माएलडीएम आर. एन. मौर्याचेम्बर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंहइंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवारमहासचिव एस. सी. शुक्लासहित समिति के अन्य सदस्य।जिलाधिकारी के निर्देशों से उद्यमियों में बढ़ी आशा, शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को मिलेगी गति.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें