रविवार, 28 सितंबर 2025

टेट के सवाल पर शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान

 

टेट के सवाल पर शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान

बस्ती। टेट की अनिवार्यता के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का आन्दोलन जिलेभर में जारी है। शनिवार को सभी विकास खण्डों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया।


जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 24 दिवसीय राष्ट्रव्यापी आन्दोलन चल रहा है। हस्ताक्षरित ज्ञापन ईमेल से राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे जा रहे हैं।

शनिवार को दुबौलिया में 32, गौर में 42, कुदरहा में 12 तथा नगर क्षेत्र में शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए। संघ पदाधिकारियों ने विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से समर्थन जुटाया। यह अभियान 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें